Uttar Pradesh Exclusive > उत्तर प्रदेश > यूपी के लिए अच्छी खबर, कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगो की संख्या बढ़ी

यूपी के लिए अच्छी खबर, कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगो की संख्या बढ़ी

0
6813

देशभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहै हैं. एसे में प्रदेश में एक अच्छी खबर सामने आई हैं. यूपी में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 60.31% हो गया हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, अभी तक 7609 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. हमारा रिकवरी रेट 60.31% हो गया है.

कल प्रदेश में 15607 सैंपल टेस्ट किए गए। जून के अंत तक 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन क्षमता का लक्ष्य रखा गया है। अब तक प्रदेश में 4 लाख 19 हजार 994 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए गए हैं.
कल 5-5 सैंपल के 1148 पूल लगाए गए. 10-10 सैंपल के 90 पूल लगाए गए.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 12 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 12 हजार के पार हो चुकी हैं. यूपी में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की संख्या 12,088 हो गई हैं. यूपी देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वाले राज्य में पांचवे स्थान पर हैं.

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आग्रा में हैं. आग्रा में यह आंकड़ा 1 हजार के पार चला गया है. जब कि गौतम बुद्ध नगर में 787, कानपुर में 604, मेरठ में 585, गाजियाबाद 554, लखनऊ 512, जौनपुर 372, फिरोजाबाद 337, मोरादाबाद 287 पॉजिटिव केस मिले हैं.