कृषि बिल को लेकर पंजाब-हरियाणा के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बागपत में भी किसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और सड़क ब्लॉक की.
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली के दरवाजे से आगे बढ़ गया है. आखिरकार सरकार झुक गई है और किसानों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत दे दी है. हालांकि, सिंघु बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है. शुक्रवार को बवाल के बाद पुलिस ने किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है.
उत्तर प्रदेश: बागपत में किसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और सड़क ब्लॉक की। #FarmersProtest pic.twitter.com/HKeqV22lSi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2020
इससे पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली बॉर्डर तक तीन राज्यों की पुलिस ने 8 बार बड़ी नाकेबंदी कर किसानों (Farmers Protest) को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान हर बार ट्रैक्टर के सहारे आगे बढ़ते गए. दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अहिंसक तरीके से आंदोलन करना हर भारतीय का अधिकार है. ऐसे में स्टेडियम को जेल नहीं बनाने देंगे.