Uttar Pradesh Exclusive > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश पर भी मंडराया टिड्डी दल का खतरा, यूपी के 10 जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश पर भी मंडराया टिड्डी दल का खतरा, यूपी के 10 जिलों में अलर्ट

0
5549

राजस्थान में नियंत्रण अभियान के बाद टिड्डी दलों ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे करौली जिले और अन्य क्षेत्र का रूख कर लिया है. मध्य प्रदेश में भी कई जगह पर टिड्डी दलों के हमले के बाद उनके महाराष्ट्र के नागपुर और वर्धा जिलों तक पहुंच जाने की सूचना है. उत्तर प्रदेश में राजस्थान और मध्य प्रदेश से सटे 10 जिलों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है.

यूपी के अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों की सीमाओं से लगे जिलों में रात के समय रसायनों का भारी छिड़काव करने के आदेश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश उपनिदेशक कृषि कमल कटियार के मुताबिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं से लगे जिलों में स्प्रेयर युक्त ट्रेक्टरों, पॉवर स्प्रेयरों और फायर ब्रिगेड के ट्रकों में रसायन भरकर तैयार रखने के आदेश दिए गए हैं.

कमल कटियार ने बताया कि झांसी के जंगल में टिड्डी दलों का समूह देखा गया था, जिसे राज्य और केंद्र की टीमों ने मिलकर रसायनों के छिड़काव से 40 फीसदी तक खतम कर दिया है. झांसी में टिड्डी दल ने करीब 25 हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जियों को नुकसान पहुंचाया है.