Uttar Pradesh Exclusive > उत्तर प्रदेश > कोरोना महामारी को रोकने के लिए लखनऊ में 1 डिसंबर तक लागू रहेगी धारा-144

कोरोना महामारी को रोकने के लिए लखनऊ में 1 डिसंबर तक लागू रहेगी धारा-144

0
1207

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ में 1 डिसंबर तक धारा-144 लागू कर दी है. सरकार ने ये फैसला राजनीतिक दलों के धरने, प्रदर्शन की आशंका के अलावा कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने और त्यौहारों में भीड़ जुटने को देखते हुए लिया गया है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने ये आदेश जारी किया. इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की खंड स्नातक और खंड-शिक्षक चुनाव और काउंटिंग के मुद्देनजर निषेधाज्ञा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए आवेदन करना होगा. जिसके बाद 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

जेसीपी के मुताबिक 23 नवंबर कोरोना के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और फेस मास्क लगाना अनिवार्य है. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.